Saturday, 29 June 2013
Friday, 28 June 2013
iska matlab hai, aapko pradhanmantri narendra modi hi chahiye
Labels:
--,
albela,
anandrathi,
bank,
bhakkar,
hasya,
hindi,
kavi,
kavita,
khatri,
modi,
music,
narendra,
narendramodi,
poet,
poetry,
tikam,
tikamchand,
welovenarendramodi,
wesupportnarendramodi
Thursday, 27 June 2013
Wednesday, 26 June 2013
support narendra modi for save india - albela khatri
Labels:
albela,
bank,
bhakkar,
hasya,
hindi --,
kavi,
kavita,
khatri,
modi,
music,
narendra,
narendramodi,
poet,
poetry,
primeminister,
tikam,
tikamchand,
welovenarendramodi,
wesupportnarendramodi
इसका मतलब है आपको अगला प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी चाहिए - हास्यकवि अलबेला खत्री
क्या आपको अपनी बहन-बेटी के लिए सुरक्षा चाहिए ?
क्या आपको भ्रष्टाचार के महाराक्षस से मुक्ति चाहिए ?
क्या आपको विदेशों में पड़ा कालाधन वापिस चाहिए ?
क्या आपको अपने गाँव या शहर में विकास चाहिए ?
क्या आपको स्थिर शासन और सुदृढ़ प्रशासन चाहिए ?
क्या आपको महंगाई के हाहाकार पर लगाम चाहिए ?
क्या आपको आतंकवाद का जड़मूल से सफ़ाया चाहिए ?
क्या आपको देशद्रोही ताक़तों का काम तमाम चाहिए ?
क्या आपको बांग्लादेशी घुसपैठियों पर विराम चाहिए ?
क्या आपको पाकिस्तानी साज़िशों का जवाब चाहिए ?
क्या आपको देश में स्वच्छ व पारदर्शी सरकार चाहिए ?
क्या आपको दुनिया भर में भारत का सम्मान चाहिए ?
क्या आपको जीवन में उदासी के बजाय उत्सव चाहिए ?
यदि हाँ
तो इसका मतलब है आपको अगला प्रधानमन्त्री
नरेन्द्र भाई मोदी चाहिए
_____________मोदी लाओ देश बचाओ_______________
हास्यकवि अलबेला खत्री द्वारा राष्ट्रहित में प्रचारित व प्रसारित
Monday, 24 June 2013
जो भारत के सम्मान और स्वाभिमान को पूरे वैभव के साथ पुनः स्थापित कर सके तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ नरेन्द्र भाई मोदी है
मेरे प्यारे देश वासियों
आप किसी भी राजनैतिक विचारधारा अथवा दल के समर्थक क्यों न हों, एक बात
तो माननी ही पड़ेगी कि सारे दल और दलगत निष्ठाएं तभी तक कारगर हैं जब
तक कि देश सुरक्षित है . देश की क़ीमत पर किसी भी दल या विचारधारा को सहन
नहीं किया जा सकता .
दुर्भाग्य से सोनिया भाभी द्वारा संचालित वर्तमान सरकार ने देश को इतना पीछे
धकेल दिया है कि हर तरफ अँधेरा नज़र आने लगा है . ऐसे में यदि कोई आशा
का सूर्य हमारे पास है जो भारत के सम्मान और स्वाभिमान को पूरे वैभव के
साथ पुनः स्थापित कर सके तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ नरेन्द्र भाई मोदी है .इसलिए
सभी जागरूक और देशभक्त नागरिकों को चाहिए कि वे दलगत राजनीति से ऊपर
उठ कर अब राष्ट्रहित में श्री मोदी को बहुमत से मुल्क़ की बागडोर सौंपे .
परन्तु नरेन्द्र मोदी को देश बचाने व चलाने की ज़िम्मेदारी देनी है तो अभी दीजिये,
यही समय है उसको अवसर देने का . इतना विलम्ब न करें जितना अटल बिहारी
वाजपेयी के लिए कर दिया था . शेर के बूढा होने का इन्तेज़ार मत कीजिये,,,,,,,,,,,,,,,
हमें एक योद्धा कप्तान की ज़रूरत है, वयोवृद्ध और लाचार शासक की नहीं .
जय हिन्द
Saturday, 22 June 2013
we need a bold, honest and energetic prime minister like NARENDRA MODI
Labels:
albela,
bank,
bhakkar,
hasya,
hindi,
kavi,
kavita,
khatri,
modi,
music,
narendra,
narendramodi,
poet,
poetry,
primeminister,
tikam,
tikamchand,
welovenarendramodi,
wesupportnarendramodi
Friday, 21 June 2013
Thursday, 13 June 2013
Thursday, 6 June 2013
गुजरात के आँगन में पंजाब के पुत्तरों का शानदार स्वागत - सत्कार
अहमदाबाद - गांधीनगर के मध्य स्थित नारायणी रिसोर्ट में 2 7 मई की
दोपहर 2 बजे और इस्कोन मेगा मॉल में शाम 6 बजे जो कुछ देखने को मिला
वह अद्भुत और अभिनव था .
Lux Cozi द्वारा अपने वितरकों और विक्रेता बंधुओं के लिए आयोजित इन
शानदार आयोजनों में फ़िल्म यमला दीवाना 2 के तमाम सितारे मौजूद रहे
और उन्होंने लोगों को मस्ती बांटी . खासकर सन्नी दयोल और बॉबी दयोल
ने गुजराती में और रशियन अभिनेत्री क्रिस्टीना ने हिंदी में बोल कर तो गज़ब
ही ढा दिया . नेहा शर्मा की मृदुल मुस्कान पर फ़िदा अहमदाबादी इन सितारों
से मिल कर, उनसे बात करके, फोटो खिंचवाके और सन्नी के हाथों
एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर के मंत्रमुग्ध हो गए .
इन भव्य समारोहों का मंच सञ्चालन मैंने किया और खूब जम कर किया .
हँसा हँसा के लोटपोट कर दिया सब को ....हालांकि मेरे मित्र राजकुमार भक्कड़
ने भी माइक पर आ कर खूब चुटकियाँ ली . जबकि lux cozi के प्रबंध निदेशक
अशोक तोदी ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में बहुत सी अच्छी बातें कहीं .
जय हिन्द !
Subscribe to:
Posts (Atom)